
ग्राहकों का न मिलना
क्या अपने बिज़नेस में रोज ने नए ग्राहक नहीं आते या आते भी है तो खरीदने नहीं आते?
किसी और product के ग्राहकों का आ जाना
क्या आपके Business में आने वाले ग्राहक किसी और प्रोडक्ट या फिर सामान खरीदने आ रहे है जो आपके पास है ही नहीं ?
बिज़नेस में पर्याप्त ग्राहकों का न होना
क्या आप महसूस करते है की आपके Business में उतने ग्राहक नहीं आ रहे है जितने की आप उम्मीद कर रहे है?
ग्राहकों का लौट कर नहीं आना?
क्या आपके Business में आया हुआ एक ग्राहक दुबारा किसी अन्य समान लेने के लिए लौट कर नहीं आ रहा है?
ग्राहकों को आपका Product पसंद नहीं आना?
क्या आपके Business में आया हुआ ग्राहक आपके Product को पसंद नहीं करता है और दूसरे Product की demand करता है?
ग्राहकों का ज्यादा मोल भाव करना?
क्या आपके Business में आया हुआ ग्राहक ज्यादा मोल भाव करता है?
जरुरत से ज्यादा competition?
क्या आप Market में जरुरत से ज्यादा competition से परेशान है?
- सभी ग्राहकों के Mobile phone में Google Map है लेकिन इस पुरे Google Map मे यदि आपके Business की कोई भी पहचान नहीं है मतलब आपका Business Google map पर listed है ही नहीं तो उन ग्राहकों को कैसे पता चलेगा की आपका यह बिज़नेस है और आप उस ग्राहक को उसका यह सामान दे सकते है। इसलिए अपने Business को Google map पर जल्द से जल्द feeding य listing करवाएं। ध्यान रहे की यह काम किसी भी cyber Cafe के बस का नहीं है बल्कि यह काम एक Digital Marketing Agency ही कर सकती है। इस काम के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है।
- यदि आपने अपने Business को Google पर पहले से ही list कर रखा है तो आप चाहे तो Google पर अपने Business/Product का ads अपने मनचाहे क्षेत्र में चला के नए नए ग्राहक ला सकते है। यह काम बड़े Business holders के लिए लाभकारी रहेगा जैसे की फर्नीचर विक्रेता, Hardware Showroom saloon इत्यादि। अपने Business के Ads चलाने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है।
हमारी अन्य सेवाएँ



